ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की मुख्यालय स्थित पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्लस्टर स्तरीय “बाल मेला” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बातल, राजकीय उच्च विद्यालय कोटली और राजकीय माध्यमिक विद्यालय दधोगी के छात्रों ने भी भाग लिया।

इस बाल मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील धीमान रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिताओं के परिणामों में राजकीय माध्यमिक विद्यालय दधोगी ने समूह गीत और एकल गाना में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की ने समूह नृत्य, प्रश्नोत्तरी और चेहरा रंगाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च विद्यालय बातल के छात्रों ने एकल नृत्य, उद्घोषणा और विज्ञान परियोजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कैरम प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय कोटली विजेता रहा।

इस बाल मेले के माध्यम से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच मिला।





