
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धुन्दन में बाल मेले का आयोजन हुआ। इसमें चमाकड़ी,ऐर,पसलवाला, घ्याणा-म्याणा और टूयरू के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बाल मेले में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुईं,जिनमें समूह गीत,नृत्य,एकल गीत,नृत्य,फैंसी ड्रेस,क्विज,म्यूजिकल चेयर और मनोरंजनात्मक खेल शामिल रहे।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त केंद्र मुख्य शिक्षक हरि लाल शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की और आयोजन के लिए बधाई दी। केंद्र मुख्य शिक्षक राकेश कपिला ने कहा कि ऐसे मेले बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन से प्रतिभागियों और दर्शकों ने आनंद लिया। बाल मेले में राकेश कपिला,रीना,कामिनी,अनुपम,राजेश,दीपिका,धुन्दन केंद्र की पाठशालाओं के एसएमसी अध्यक्ष और सदस्य भी उपस्थित रहे।





