ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-205) पर कराड़ाघाट के समीप एक बार फिर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है। वर्तमान में जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाकर मार्ग को पुनः बहाल करने का कार्य तेजी से जारी है।
वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और इस मार्ग से यात्रा करने से बचें, ताकि अनावश्यक परेशानी और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
वाहन चालक कृपया पिपलूघाट, शिवनगर या मांगू-सेर-गलोटिया के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अपनी यात्रा पूरी करें।