ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम (HPMFDC) के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान 2024 के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में निगम के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को अपने आसपास की सफाई बनाए रखने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही, निगम ने भविष्य में भी स्वच्छता को लेकर इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।
स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई की गई और कचरे के उचित निपटान की जानकारी दी गई। HPMFDC की इस पहल की स्थानीय समुदायों द्वारा सराहना की गई है।