ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में बीते कल छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कविता पाठ, गीत, लोकगीत, सूफी संगीत, और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर मंजू लता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उनके विशिष्ट गुणों के आधार पर सम्मानित किया और विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया।
अपने संबोधन में प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनकी शिक्षा से प्राप्त ज्ञान का सदुपयोग करें। उन्होंने महाविद्यालय में सफाई बनाए रखने और मोबाइल के विवेकपूर्ण उपयोग पर भी जोर दिया, यह कहते हुए कि मोबाइल का अनुचित उपयोग विद्यार्थियों के करियर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद और अनुभवों के आदान-प्रदान का सत्र भी आयोजित किया गया, जिसने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।