ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में आयोजित अर्की ज़ोन की छात्र अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय का सराहनीय प्रदर्शन करने वाली टीम,शारीरिक प्रवक्ता धर्म दत्त और कला अध्यापक विजय कुमार का विद्यालय परिसर में फूल मालाओं व हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस अर्की जोन की प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा।
विद्यालय के खिलाडि़यों ने कुश्ती व मार्च पास्ट में प्रथम स्थान,कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीम प्रभारी धर्म दत्त की का कुशल मार्गदर्शन व बच्चों की कडी मेहनत का फल है। अपने संबोधन में समस्त टीम के खिलाडिय़ों को जिला स्तर में और ज्यादा मेहनत और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल,अमर सिंह वर्मा,नीलम शुक्ला,राजेश कुमार,नीलम वर्मा,अनिता बंसल,सुमन,अनीता कौंडल,सुरेंद्र कुमार,संतोष कुमारी,रंजना ठाकुर,नीरज कुमार,अंजना कुमारी,संतोष शर्मा,कुलवंत सिंह ठाकुर,रुचि गुप्ता,डॉक्टर अनीता,मदन लाल शर्मा,जागृति कपिल,कमलेश,प्रियंका,किरण वाला,विजय कुमार,बिमला,मीरा, हेमंत कुमार,निर्मला,सत्यपाल,निर्मला,ज्ञान गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।