ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय भूमती में आयोजित जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय नवगांव के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने वालीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय घनागुघाट को 5 सेटों के खेल में तीन-एक से पराजित कर विजय प्राप्त की।
बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों,टीम कोच,शारीरिक शिक्षक अमित शर्मा,रजनीश शर्मा व खेमराज का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुमन गौतम ने खेल शिक्षक का इस उपलब्धि के लिए आभार जताया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।