ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने सबसे पहले भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में विद्यालय में पूर्व में रहे प्राध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नरेंद्र कपिला,डॉ राकेश शर्मा,जय प्रकाश मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच का संचालन उप प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने किया। डॉ राकेश शर्मा ने सभी बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर व कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने का संदेश दिया। जयप्रकाश ने अपने संदेश में सभी बच्चों को सभी प्रकार के नशों से दूर रह कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की। नरेंद्र कपिला ने अपने संदेश में अपने गुरुओं का सम्मान करने व नैतिक मूल्य और अच्छे संस्कारों को ग्रहण कर एक संस्कारी नागरिक बनने का संदेश दिया। इस पावन अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित अतिथियों,विद्यालय के सभी अध्यापकों और सभी कर्मचारियों को अपनी नेक कमाई से उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर को उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित अध्यापकों को इस पावन दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी अध्यापकों और बच्चों को समय का सदुपयोग करने और अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की। इसके साथ शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया। इस शिक्षा संवाद में नेशनल अचीव मेंट सर्वे व विद्यालय के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही नीम चंद ठाकुर ने प्रधानाचार्य,विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए हाल ही संपन्न हुई छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफियां जीतने पर बधाई दी।