ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में शिक्षक दिवस का उत्सव बड़े धूमधाम और सम्मान के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका को सराहा।
उत्सव की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों ने इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नृत्य,गीत शामिल थे। प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद अदा किया और यह आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट की शिक्षा गुणवत्ता और भी ऊँचाइयों को छुएगी।