ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:–जिला बिलासपुर के अंतर्गत नम्होल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा शिवानी जिन्होंने कक्षा प्रथम से दशम तक यहीं शिक्षा प्राप्त की और अब बीएससी नर्सिंग में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई हैं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति की ओर से शिवानी को सरस्वती माता का चित्र और भगवत गीता की पुस्तक भेंट की गई साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर नम्होल के प्रबंधक सचिव लेखराम कोंडल, जो हाल ही में 31 अगस्त को लोक निर्माण विभाग से जूनियर इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, को भी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें सरस्वती माता का चित्र भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह का समापन सभी के लिए शुभकामनाओं और बधाइयों के आदान-प्रदान के साथ किया गया।