ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत रौड़ी के बटेड़ गांव में एक सप्ताह में 5 गऊओं की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रोड़ी के बटेड़ गांव में पशुपालक चेत राम तथा उसके भाई की पांच दूधारू गऊएं किसी अज्ञात रोग के कारण मर गई।यह सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई है।चेतराम के अनुसार प्रत्येक गाय की कीमत 50,000 रुपए है।उन्होंने बताया कि गऊओं का यथासंभव इलाज करवाया लेकिन उनकी पूरी गऊशाला खाली हो गई।वेटरनरी डॉक्टर दाड़लाघाट मानवी चौधरी ने बताया कि जब उन्हें पहली दो गाएं मरने के बाद जानकारी मिली तो उन्होंने गऊओं के ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेजें और इन को थिलोरियोसिस नामक रोग पाया गया,यह रोग चिड़न के कारण भी होता है इसके अतिरिक्त गऊओं को जॉन्डिस भी हो गया था।उनके अनुसार लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह इतना संक्रमित होने वाला रोग नहीं है।उन्होंने कहा कि अभी और ब्लड सैंपल अन्वेषण हेतु लैब में भेजे जा रहे हैं।