ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के मास्टर आयुष ने मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नीट 2021 मे 541 अंक प्राप्त कर तथा कुमारी हर्षिता ने 486 अंक लेकर विद्यालया एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।इससे पहले सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में आयुष ने 88% तथा हर्षिता ने 92% अंक प्राप्त किए थे।तहसील घुमारवी की ग्राम पंचायत कुठेड़ा से संबंध रखने वाले आयुष की उपलब्धि पर सारे गाँव में खुशी का माहौल है।वहीं आयुष के माता पिता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आयुष कि इस उपलब्धि के पीछे उसकी कड़ी मेहनत तथा अध्यापको का सहयोग रहा।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयेरमैन मनोज श्रीवास्तव तथा स्कूल प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने आयुष तथा हर्षिता को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।