ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता सुखराम नड्डा ने की।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भिन्न-भिन्न पुरानी मांगों का ब्यौरा देते हुए कहा कि सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी मांगों जिसमें 65,70,75 वर्ष में 5,10,15% भत्ते की बेसिक पेंशन में सम्मलित करना जिससे सरकार का निर्णय सेवानिवृत्त के हक में नहीं है।साथ ही पंजाब पे कमीशन का प्रदेश कर्मचारियों को ना मिलना,मेडिकल भत्ते में पंजाब के मुताबिक लाभ आज भी नही मिल पा रहा है।सदस्यों ने सरकार से आग्रह किया कि सेवानिवृत कर्मचारियों की सुविधा हेतु पग उठाए जाने कर्मचारियों की मांग है।बैठक में प्रधान सुखराम नड्डा व मुख्य सलाहकार द्वारा सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों का धन्यवाद किया कि समाज में सहयोग तथा महिलाओं की रक्षा एवं सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ एकजुटता बनाए रखें।बैठक में सदस्यों ने बिलासपुर डिविजन के एक्सईएन से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिना वजह तंग ना किया जाए,क्योंकि जीआईएस से संबंधित देय राशि आज तक कर्मचारियों को न मिल पाना कार्यालय में बैठे कर्मचारियों की नाकामी मानी जा रही है।जबकि दिसम्बर 17 को यूनिट स्तर पर पेंशन दिवस का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान मासिक बैठक भी इसी दिन की जाएगी।बैठक में सुखराम नड्डा,प्रेम केशव,जगत पाल,रणजीत सिंह,दिलाराम,रामलाल,दिलूराम,मनीराम,बालकराम,सुहारूराम,जगन्नाथ,अशोक शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।