ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सत्र 2023 – 24 के पांचवें शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद व प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक,स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। उपप्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने वर्ष भर की गतिविधियों जैसे विज्ञान प्रयोगशाला व परीक्षा भवन आदि कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार विमर्श किया। विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम तथा आने वाले सत्र की योजनाओं पर भी चर्चा की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट होने पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अभिभावकों को बच्चों को बधाई दी।

