ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलसिंडी का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय के कला अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलसिंडी के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर ने बीते कल सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें कक्षा छठी में वास्तव वर्मा पुत्र नरेंद्र सिंह ने 94.87% प्रथम स्थान,कार्तिक कुमार नेगी पुत्र इंद्र देव ने 92.93% द्वितीय,कृतिका पुत्री जोगिंद्र पाल ने 91.56%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि सातवीं कक्षा में स्नेहा पुत्री भीम सिंह ने 89.25% अंक लेकर प्रथम, नयन कुमार पुत्र परमानंद ने 87=06%अंक लेकर द्वितीय, दिव्यांश पुत्र मान सिंह ने 87%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा आठवीं में वैष्णवी कंवर पुत्री कर्ण सिंह ने 97.5%अंक लेकर प्रथम स्थान, मिताली पुत्री छविंदर कुमार ने 95.12%अंक लेकर द्वितीय व साहिल पुत्र सोम कृष्ण ने 93.12अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नवीं में सांवी वर्मा पुत्री रमेश कुमार ने 95.5%अंक लेकर प्रथम, अंकिता वर्मा पुत्री हुकम चंद ने 91.57%अंक लेकर द्वितीय, मुकेश कुमार पुत्र जगरू राम ने 87.14%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं में अंबिका पुत्री रमेश कुमार ने 91%अंक लेकर प्रथम कल्पना पुत्री ज्ञान चंद ने 87.40%अंक लेकर द्वितीय स्थान व गौरव पुत्र चिरंजी लाल ने 86%अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों से आने वाले समय में और अधिक मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त करने का आह्वान किया।
तत्पश्चात सत्र 2023-24 के पांचवे शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा ममता वली कंवर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर की उपस्थिति विद्यालय के समस्त अध्यापकों व अभिभावकों की विशेष उपस्तिथि में किया गया। इस अवसर पर वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आने वाले सत्र के लिए महत्व पूर्ण पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की।