ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मदनलाल एवं प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन किया गया।
इसमें बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम करियर के प्रति अलग-अलग विषयों के द्वारा विद्यालय के शिक्षक चमनलाल, अपर्णा तथा ख्याति कपिला ने विस्तृत जानकारी देते हुए अभिभावकों को जागरूक किया । प्रधानाचार्या ने बताया कि छात्र के करियर के प्रति अभिभावकों को भी संवेदनशील रहना चाहिए। छात्र के समक्ष बहुत से विकल्प होते हैं। जिनमें से उसके सामर्थ्य को पहचानते हुए शिक्षक एवं अभिभावक को उनका स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करना होता है। कमलकान्त गौतम ने विद्यांजली पोर्टल में पंजीकृत होने के लिए प्रेरित किया तथा उसके तहत विविध विषयों की जानकारी साझा की ।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदनलाल ने कार्यकारिणी के वार्षिक कार्यों को विस्तार से सभी के समक्ष वर्णित करते हुए कहा कि समुदाय के सहयोग से सरकारी विद्यालय नवीन आयाम हासिल कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या ने नवीं तथा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये। जिसमें नवीं का परिणाम 96.97% प्रतिशत रहा । इसमें हर्ष कश्यप सुपुत्र कपिल कुमार ने 88.57% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्याहरवीं कला संकाय में 100% परिणाम रहा जिसमें यश कश्यप सुपुत्र हेमराज ने 91.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा । जिसमें हिमानी सुपुत्री राकेश ने 75.4% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी तथा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लेने को कहा। इस अवसर पर बचचों के अभिभावक, विद्यालय स्टाफ सहित बच्चे मौजूद रहे ।