ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की विधानसभा क्षेत्र ने महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।


प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण वालीबाल एवं एथलेटिक्स रहे। इस दौरान युवा मतदाताओं को खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया ।महाविद्यालय के युवा मतदाताओं ने इन गतिविधियों में बढ़-कर कर भाग लिया साथ ही उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने का संकल्प भी दोहराया ।इस खेल की प्रतियोगिता में स्वीप नोडल अधिकारी यशपाल शर्मा, डॉ हेमराज सूर्य, शारीरिक विभाग प्रभारी डॉ सतीश शर्मा, प्रो सोहन नेगी व डॉ धनदेव शर्मा उपस्थित रहे।





