ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा जिला स्तरीय एसएमसी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी सोलन अजय यादव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे व उप निदेशक उच्च शिक्षा जगदीश नेगी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
मुख्यातिथि ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की को उत्कृष्ट एसएमसी का सम्मान प्रदान किया तथा एसएमसी सदस्या दामोदरी देवी को उत्कृष्ट समाज सेविका का सम्मान प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय को यह सम्मान मिलना समस्त विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। गौतम ने बताया कि वर्ष 2023 -24 में विद्यालय एसएमसी ने विद्यालय के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया, जिस कारण विद्यालय की एसएमसी को उत्कृष्ट एसएमसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान समारोह में उनके साथ एसएमसी प्रधान दीपक गुप्ता भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।