ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
इस विदाई पार्टी का आयोजन कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत कर उनके लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इस विदाई पार्टी में कक्षा 12वीं की छात्रा संजना को मिस फेयरवेल तथा कक्षा बारहवीं के छात्र खेतांक्ष को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करें और परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता-पिता अध्यापकों तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य लेख राम ठाकुर,दीपक ठाकुर,ईश्वर दत्त वर्मा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,नवीश कुमार,सौरभ शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,राजेश शर्मा,राज ठाकुर,शीला देवी,जगदीश चंद,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी,रोमिला ठाकुर,बबीता ठाकुर उपस्थित रहे।