ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में नवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने विद्यालय द्वार पर ही दसवीं कक्षा के सभी छात्रों का जल कुंभ सहित तिलक करके स्वागत किया ।उसके बाद उन्हें कक्षा कक्ष में ले जाकर केक कटवाया और साथ में चाय पान जूस इत्यादि पिलाया।बाद में दसवीं कक्षा के सभी बच्चों को टाइटल देकर सम्मानित किया और उनसे (डेयर) अभिनय करवाया तथा बच्चों ने विद्यालय में दस वर्षों से किए गए कार्यों और अध्ययन को अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इस अवसर पर विद्यायल अध्यापक यशपाल , भूपेन्द्र कुमार शास्त्री ,पवन कुमार ,अरुण शर्मा , अतिबाल ,सरोज कुमारी ,चेतराम उपस्थित रहें।