हिमांशी पाल बनी मिस फेयरवेल और यशमीन को मिस एडोरेबल का ताज
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में वीरवार को 12वीं कक्षा के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान 11वीं कक्षा विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अपने सीनियर्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें उपहार भेंट किए। विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा सीनियर छात्राओं को सुंदर टाइटल दिए गए तथा रोमांचक टास्क करने को दिए गए।
मिस फेयरवेल और मिस एडोरेबल चयन के दौरान छात्राओं में खूब प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अपने बेहतरीन उत्तरों से छात्राओं ने निर्णायक मंडल को काफी व्यस्त रखा। अंत में मुकाबला टाई ब्रेकर तक चला तथा हिमांशी पाल को मिस फेयरवेल तथा यशमीन को मिस एडोरेबल का ताज मिला। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा तथा भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सीनियर विद्यार्थियों ने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सभी के साथ सांझा किए। इस दौरान विद्यालय परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।