तुषार मिस्टर व यशिका बनी मिस फेयरवेल
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में जूनियर छात्र छात्राओं ने स्कूल छोड़कर जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रेम गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व वन्देमातरम से हुआ। इस मौके छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अंजली मिस रोसिंग,आस्था मिस सुपीरियर, भूमिका मिस क्युटिपाई,हर्षित मिस्टर जॉली,हिमांग मिस्टर कुल,काव्या मीज़तर ब्रेनली,मुस्कान मिस स्माइली,शिवांक मीज़तर इनोसेंट,सिमरन मिस फेबुल्स,तनिष मिस्टर गेमर,तरुषी मिस गॉर्जियस,तुषार मिस्टर डेशिंग,वर्षा मिस ग्रेसि,यशिका मिस यूनिक,आर्यन भार्गव मिस्टर क्लासी,आर्यन खान मिस्टर लूसिफ़र चुने गए। इस अवसर पर आर्यन खान मिस्टर पर्सनेलिटी,तरुषी मिस पर्सनेलिटी,आर्यन भार्गव मिस्टर रनरअप,मुस्कान मिस रनर अप व तुषार मिस्टर फेयरवेल, याशिका ठाकुर मिस फेयरवेल चुनी गई

इस अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे आने वाला समय काफी चुनोतिपूर्ण होगा लेकिन सभी अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के दम पर मंजिल पा लेंगे क्योकि भविष्य में काफी अच्छे मुकाम आएंगे इसलिए कड़ी मेहनत से ही कामयाबी मिलेगी । इस मौके पर लक्ष्य स्कूल के एमडी आकाश गुप्ता , प्रधानाचार्य वीना गुप्ता व समस्त अध्यापक गण उपस्तिथ रहे।





