ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़//दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में बीआरसी जल शक्ति विभाग विकास खंड कुनिहार राकेश कुमार ने विद्यालय परिसर में पीने के पानी की स्वच्छता की जांच की।इस विद्यालय में आजकल कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के लगभग 313 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय आ रहे हैं तथा विद्यालय के लिए यह पीने का पानी सही मानक पर पाया गया।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि 90% बीमारियां स्वच्छ पानी न होने के कारण होती है।इसलिए हमें समय समय पर पानी की टेस्टिंग जांच करवाते रहना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें।