ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़//दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत स्वयंसेवियों ने विद्यालय प्रांगण में बरसात में उगे घास की सफाई की व अगस्त मास मे रोपे गए पौधों में निराई,पौधों में गोबर की खाद डालने के बाद सिंचाई की गई।उल्लेखनीय यह है कि सभी स्वयंसेवियों को एक एक पौधे की जिम्मेवारी सोपी गई है और स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी स्वयंसेवी का पौधा सूखना नहीं चाहिए।प्रधानाचार्य धर्म पाल शुक्ला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें वनस्पतियों पेड़ पौधों के प्रति संवेदनशील रहना होगा व इनके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाने होगे,नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हमें अपनी पीठ पर आक्सीजन सीलेण्डर उठा कर चलना पड़ेगा।इसी दिन विद्यालय सलाहकार समीति का भी गठन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एवम प्रवक्ता सुनील कुमार,कृष्णा कौंडल उपस्थित रहे।