ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय अर्की में भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा 74 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

जानकारी देते हुए एसोसिएट प्रोफेसर एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की रोवर और रेंजर्स इकाई द्वारा मनाया गया।उन्होंने बताया कि इस आयोजन में महाविद्यालय के 60 रोवर्स तथा रेंजर्स ने भाग लिया । इस दौरान रोवर्स रेंजर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । रोवर्स लीडर प्रोफेसर पुनीत ठाकुर ने कहा कि वे रोवर्स सेवा को गंभीरता से लें। यह सेवा विद्यार्थियों को बहुमुखी बनाती है। रेंजर्स लीडर डॉक्टर हेमलता ने कहा कि महाविद्यालय की रेंजर्स इकाई अपनी बेहतर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने रोवर- रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इन सेवाओं में शामिल होकर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं।






