ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा सामुदायिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता यूनिट हेड मनोज श्रीवास्तवा ने की।अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र गांधी ने बताया कि कोरोना काल में लगभग पौने 2 वर्षों से यह बैठक ऑफलाइन नहीं हो पाई थी,लेकिन ऑनलाइन बैठक होती रही और कार्यक्रम जारी रहे।यूनिट हेड मनोज श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी पंचायत प्रधानों,सभी विभागाध्यक्षों युवक मंडलों,सामाजिक कार्यकर्ताओं से कुछ रचनात्मक,समाज के हित कारक कार्य करने के सुझाव देने हेतु अपील की।उन्होंने उपस्थित समुदाय का आवाहन किया कि वे अपने समाज में कुछ विशेष खूबी रखने वाले छात्रों,युवाओं की सूची भी सलाहकार समिति को सौंपें ताकि उन युवाओं की विशेष रूप से सहायता की जा सके।इसके अतिरिक्त जल,कृषि,स्वास्थ्य,शिक्षा पर सभी ने अपने विचारों का आदान प्रदान कर विस्तृत चर्चा की।वैज्ञानिक ढंग से जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने हेतु कच्चे तालाब बनाने हेतु बहुत से पंचायत प्रधानों व उपप्रधानों ने सराहनीय सुझाव दिए।इस पर कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र गांधी ने बताया की माइनिंग क्षेत्र के समीप वाली पंचायतों में 88 जल स्रोत चिन्हित किए गए हैं जिन पर कार्य किया जाना है।कृषि में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिए गए।इसी प्रकार स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करते हुए अर्की में 115 आशा वर्कर्स को पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए गए हैं,12 ऑक्सीजन कांस्ट्रेंटर तथा 199 कोवि सैनिक तैयार किए गए हैं उन्होंने बताया 42 गांव में ब्लड प्रेशर व शुगर के रोगियों को चिन्हित कर उन्हें दवा और परामर्श देने का कार्य किया गया।आरती सोनी ने शिक्षा के विषय में गोद ली गई पाठशालाओं में फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की तथा अग्रिम सुझाव मांगे।बैठक में वरिष्ठ साहित्यकार व सेवानिवृत्त प्राचार्य अमरदेव अंगिरास,जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल,बलदेव सिंह पंचायत प्रधान मांगु,रीना शर्मा पंचायत प्रधान रौड़ी,सुनीता,हेमराज,भागीरथ,मीरा,ललित कुमार गौतम इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
