ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री एवं नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने दाड़लाघाट कांग्रेस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होने दाड़लाघाट के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने इस उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाना है।उन्होंने कहा कि आज देश मे मंहगाई,बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है।उन्होंने कहा कि आज तेल के दाम आसमान छू रहे हैं घरेलू गैस सिलेंडर 1हजार रुपए से पार हो गया है।उन्होंने कहा कि आज यहाँ ट्रांसपोर्ट सोसायटियों में कोई भी प्रधान नहीं है वहाँ प्रशाशक काम कर रहें हैं,ट्रांसपोर्ट की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है।उन्होंने सभी से अपील की कि वह कॉग्रेस के उम्मीदवार को जिताएं।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट के प्रधान लाला शंकर दास,उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर,पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,युवा कॉग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,सुरेंद्र वर्मा,अनिल गुप्ता,सुरेंद्र ठाकुर,विद्या सागर शर्मा,जय सिंह,सोहनलाल,कृष्ण लाल,रामकृष्ण बंसल,कमल राठौर,बलीराम छडोल,राजेन्द्र कंवर,मनीराम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।