ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
कला संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कला संस्कृति एवं भाषा विभाग जिला सोलन की ओर से परिणाम घोषित किये गए जिनमें छात्रों ने प्रशंसनीय स्थान प्राप्त किये हैं।नारा लेखन में कक्षा नवीं की स्मृति पुत्री कमलेश शर्मा प्रथम,भाषण में बाहरवीं की आंचल पुत्री भुवनेश्वर तृतीय,प्रश्नोत्तरी में ग्यारहवीं की तम्मना पुत्री टेकचन्द को सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।गौरतलब है कि कुछ दिवस पहले ही हिमकोस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हनी बी डे चित्रकला प्रतियोगिता में बाहरवीं की हर्षिता पुत्री रविन्द्र कुमार को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ जिसके लिए उसे पुरस्कार के रूप में धनराशि प्राप्त हुई।प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी तथा इसी प्रकार अपने सर्वोत्तम परीणामों की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षकों के अथक परिश्रम का परीणाम है।यहां शिक्षक न केवल मार्गदर्शक अपितु एक परामर्शदाता के रूप में छात्रों की प्रतिभा को निखार रहे हैं।एसएससी प्रधान टेकचन्द शर्मा ने बताया कि विद्यालय को प्रधानाचार्य के रूप में कुशन प्रशासक प्राप्त हुएं हैं इनके मार्गदर्शन में विद्यालय दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है।समस्त क्षेत्र में उमंग एवं उत्साह की लहर है।