/// ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज ।
अर्की:-अर्की भाजपा के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल ने आज शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय अर्की में अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम शहजाद आलम के समक्ष भरा ।
नामांकन भरने के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल ने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को नाम से जानता हूं व क्षेत्र की सभी समस्याओं से परिचित हूँ । रत्न सिंह पाल ने सम्बोधन के दौरान भावुक होते हुए कहा कि आप वह कार्यकर्ता है जिनके दम पर मैं पूर्व मुख्यमंत्री से मात्र 6 हज़ार मत से हारा था ।
उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी माँ है और माँ का एहसान हम कभी नहीं भुला सकते है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता नेताओ की रीढ़ की हड्डी है और हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है। वहीं इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में हुई इस चुनावी जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,प्रदेश कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, राजीव सहजल और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व विधायक राजीव बिंदल,प्रदेश भाजपा महिला अध्यक्षा रश्मिधर सूद,त्रिलोक जम्वाल सहित अन्य मौजूद रहे।