ब्युरो/// दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
अर्की:-अर्की में आज भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल के नामांकन भरने के बाद रखी गई जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यतिथि पहुंचे थे । उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि भाजपा हाईकमान ने कर्मठ और जिताऊ कार्यकर्ताओं को टिकट आवंटित किए हैं और प्रदेश की 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि टिकट केवल एक व्यक्ति को ही मिलता है सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर उसे जिताने के लिए काम करना चाहिए। केंद्र सरकार ने कोविड में भी लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी दी है। किसानों की आय को दोगुना करने के मकसद से कृषि कानून लाए गए हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है,जबकि कांग्रेस परिवार की पार्टी है । पड़ोसी राज्यों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भाषा अपनी ही पार्टी के लिए ठीक नहीं है,वहीं उनकी कार्यशैली भी ठीक नहीं है ।
उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश की जयराम सरकार की योजनाओं पर मोहर लगाकर पार्टी के उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा मत देकर जिताएं । इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री,भाजपा विधायक,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।