ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 16 जून को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश मनमोहन शर्मा रहे तथा शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर अमर चंद पाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल, जिला शिक्षा उपनिदेशक जगदीश चंद्र नेगी, सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार एवं स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि कथा अन्य सभी गणमान्य जनों का स्वागत किया गया विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन सेवा से हुआ।
स्थानीय प्राथमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुतियां देकर माहौल को बेहतरीन बना दिया । प्राथमिक पाठशाला के बच्चों द्वारा पापा जल्दी आ जाना गीत पर नृत्य तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी, हरियाणवी, हिमाचली नृत्य,पिरामिड नृत्य, कॉमेडी डांस आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। विद्यार्थियों द्वारा भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को समर्पित नृत्य नाटिका ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के परीक्षा परिणाम की सराहना की तथा विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को भरपूर प्रशंशा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर अमर चंद पाल ने विद्यार्थियों में संस्कार परक शिक्षा देने पर बल दिया। गत वर्ष घोषित परीक्षा परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। छठी कक्षा में शाहीन प्रथम, काव्या द्वितीय, जागृति तृतीय स्थान पर रहे।सातवीं कक्षा में जसप्रीत कौर प्रथम,सानवी भारद्वाज द्वितीय तथा वरुण ठाकुर तृतीय,आठवीं कक्षा में कुशल शर्मा प्रथम, दीक्षा द्वितीय तथा सपना तृतीय रहे।नवी कक्षा में शौर्य प्रथम, सौरभ ठाकुर द्वितीय, भूपेंद्र तृतीय रहे। दसवीं कक्षा में रोशनी कुमारी प्रथम,रिया द्वितीय तथा दीपिका तृतीय रहे। 11वीं कक्षा के कला वर्ग में जसविंदर और यश्मीन प्रथम, हिमांशी द्वितीय तथा निकिता तृतीय रहे,विज्ञान वर्ग में कृतिका शर्मा प्रथम निकिता द्वितीय तथा हरजीत तृतीय रहे। बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला वर्ग में हिना प्रथम, रितिका द्वितीय,तृषा तृतीय तथा विज्ञान वर्ग में दीक्षा प्रथम रहे।