बातल पंचायत की प्रधान उर्मिल शर्मा अखिल भारतीय कल्याण संघ की ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा को अखिल भारतीय कल्याण एसोसिएशन का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

चौ रणजीत सिंह दामला राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें यह नियुक्ति उनके समाज के प्रति बेहतर कार्यो के लिए दी गई है । बता दें कि उर्मिल शर्मा काफी समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं और हमेशा पूर्ण रूप से समर्पित रह कर संघर्ष करती रही हैं।”अखिल भारतीय कल्याण एसोसिएशन एक महान समाज सेवी संगठन है और शर्मा के समाज सेवी कार्य को देखते हुए और एसोसिएशन को अधिक गतिशील व मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रसन्नतापूर्वक शर्मा को “अखिल भारतीय कल्याण एसोसिएशन” के ब्लाॅक अध्यक्ष अर्की के पद पर 21 मार्च 2024 तक मनोनीत किया गया है ।
एसोसिएशन की नियमावली के अनुसार इनके कार्यकाल में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।

उन्होंने विश्वास जताया है कि शर्मा अपनी जिम्मेदारी पूर्ण कुशलता से निभाते हुए एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्यों एवं देश की एकता अखण्डता और लोकतन्त्र की रक्षा के लिए ग्राम स्तर तक समितियों का गठन करके भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने हेतु आवश्यक ज्ञान का प्रचार करना, आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छात्रवृत्तियां देना, भ्रूण हत्या, जाति पाति के भेदभाव को मिटाना, भारतीय संस्कृति के प्रति जनता में जागरूकता उत्पन्न करना, जनता में स्वयंसेवा, संगठित कार्य और आत्म निर्भरता आदि भावनाएं पैदा करना, जिसका लक्ष्य विकासशील आदर्श नागरिकता व समाज सेवा है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page