ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जवाहर बाल मंच सदर इकाई बिलासपुर के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने आज बिलासपुर जनपद के पुलिस प्रमुख कार्तिकेय गोकुलचंद्रन से मुलाक़ात कर उन्हें टोपी पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें जवाहर बाल मंच सदर इकाई बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे नशा (चिट्टा) मुक्त समाज अभियान की गत दो माह की सामाजिक गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। जिसमें घर- घर जाकर लोगों को पंपलेट के माध्यम से इसके दुषपरिणामों से अवगत करवा के लोगों को जागरूक किया गया। इस मुहिम में स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों शामिल कर उनको इस राह पर न चलने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इस अभियान की पुलिस अधीक्षक ने सरहाना की और इस अभियान को जिला स्तर पर सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग से हर संभव सहयोग की पेशकश करके जवाहर बाल मंच सदर इकाई के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नशे के खात्मे के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है और इस नशे का कारोबार करने वालों के नेटवर्क को धवस्त किया जा रहा है। ऐसे नशा तस्करों की सम्पत्ति को जब्त करके सरकार के हवाले किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने भी ऐसी असामाजिक गतिविधियों के खात्मे के लिए सामाजिक संस्थाओं और जनता से सहयोग करने और इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आगे आने अपील की।

अभिषेक ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को जवाहर बाल मंच के संगठनात्मक ढांचे और इसकी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। ये मंच अभी अपनी आरंभिक अवस्था में है और धीरे- धीरे इसका सामाजिक फैलाव बढ़ रहा है। जवाहर बाल मंच 18 साल से कम उम्र की आयु के बच्चों को राष्ट्रवाद के मूल्यों, समाजवाद, धर्मनिर्पेक्षता और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता जैसे विषयों पर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है ताकि, हम एक रचनात्मक, प्रगतिशील और गतिशील समाज का निर्माण कर सकें।



