ब्यूरो ;-प्रदेश में राशन के डिपुओं में राशनकार्ड धारकों को अब मूंग की दाल 10 रुपये महंगी मिलेगी।

मिलने वाली मूंग दाल इसका सीधा असर प्रदेश के साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा। इसके अलावा दाल चना, उड़द व सरसों तेल के दाम कम होने से राशनकार्ड धारक जरूर राहत की सांस लेंगे। सिविल सप्लाई के गोदामों में दालों व तेल की सप्लाई पहुंचना शुरू हो गई है, जिसे डिपुओं को भेजने का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि सस्ते राशन के डिपुओं में मूंग दाल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। डिपुओं में एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को मूंग दाल का एक पैकेट 64 रुपए के बजाय 72 रुपए, एपीएल राशनकार्ड धारकों को 74 के बजाय 82 रुपए और आयकरदाता राशनकार्ड धारकों को 98 के बजाय 108 रुपए में खरीदना पड़ रहा है।

हालांकि डिपुओं में मिलने वाली दो अन्य दालों के रेट तीन से पांच रुपए तक जरूर कम हुए हैं। डिपुओं में एनएफएसए की दाल चना का एक पैकेट 26 के बजाय 22 रुपए, एपीएल को 36 के बजाय 32 रुपए और आयकरदाता को 59 के बजाय 56 रुपए देने पड़ रहे हैं। उड़द दाल में एनएफएसए को 63 के बजाय 58 रुपए, एपीएल को 73 के बजाय 68 रुपए और आयकरदाता को 98 के बजाय 93 रुपए में प्रति किलो एक पैकेट मिल रहा है, जबकि मलका दाल के दामों में कोई फेरबदलाव नहीं किया गया है। डिपुओं में मलका दाल एनएफएसए को 53 रुपए, एपीएल को 63 रुपए और आयकरदाता को 87 रुपए में ही इस माह भी मिल रही है। अगर डिपुओं में मिलने वाले सरसों तेल की बात करें, तो इसमें राशनकार्ड धारकों को बढ़ते तेल के दामों में काफी राहत मिली है। तेल के दामों में भी 32 रुपए से लेकर 45 रुपए तक की कमी आई है। डिपुओं में सरसों तेल एनएफएसए को 143 के बजाय 110 रुपए, एपीएल को 147 के बजाय 110 रुपए और आयकरदाता को 160 के बजाय 115 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। संजीव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने कहा कि एक दाल के दाम जहां बढ़े हैं, दो दालों व तेल के दाम कम हुए हैं। इससे राशनकार्ड धारकों को काफी राहत मिलेगी। ( साभार: सूत्र)

