सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय अर्की के परिसर में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू सोनी ने की।
इस दौरान विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दैनिक जीवन के कार्य व्यवहार में राष्ट्र भाषा हिंदी का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के अधिकांश आचार्य दीदियों ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के महत्व में अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी। इसके उपरांत जिला सहमंत्री रामचन्द्र शास्त्री ने हिंदी के महत्व और उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सभी को हिंदी को अपने दैनिक जीवन मे लाना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर दास व प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सोनू सोनी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसे हमे अधिक से अधिक बोलचाल में लाना चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सुंदर -सुंदर प्रस्तुतियां दी।