दैनिक हिमाचल न्यूज।
अर्की,पुलिस थाना अर्की में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप प्रधान ग्राम पंचायत सानण पुरुषोत्तम राम निवासी गाँव चिकनहाडा डा. डुमैहर त. अर्की जिला सोलन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इक्कीस अगस्त को यह पाटी गाँव के साथ घर मे रखे हुए सरकारी सीमेंट की निगरानी के लिये अपने भाई व वार्ड सदस्य हरी राम के साथ गया । वहाँ पहुंचने पर विनय पुत्र बाबू राम गांव पाटी जागीर डा. भूमति त.अर्की जिला सोलन ने इसके साथ और इसके भाई कमलेश के साथ लोहे की रॉड से हमला किया । जिससे इसकी बाजू व भाई के सिर और हाथ मे गहरी चोट आई है ।
डीएसपी योगेश जोशी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है ।