आईटीआई अर्की में मुफ्त शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए 10 सितम्बर तक करवाएं अपना पंजीकरण ।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो

अर्की,हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सौजन्य से 11 सितम्बर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में आरम्भ होने वाले निशुल्क लघु अवधि के पाठ्यक्रम आरम्भ हो रहे हैं ।

जानकारी देते हुए संस्थान के समूह निदेशक अजय ठाकुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 10 सितम्बर तक संस्थान में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।उन्होंने बताया कि प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा मोबाइल रिपेयर, प्लंबर जनरल ,सहायक इलेक्ट्रीशियन तथा घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर के कोर्स अर्की संस्थान में चलाए जाएंगे ।
ठाकुर ने बताया कि इन कोर्सेस के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होगी ।
कोर्स का समय कार्य दिवसों पर सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक और शाम को 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे रहेगा । तथा गैर-कार्य दिवसों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा। पंजीकरण के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक होगा । अधिक पूछताछ के लिए 7018929304,7018309602,9805903040 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकेगा ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page