ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला सोलन का आईटी सह संयोजक नियुक्त किए जाने पर नागेंद्र कौशल ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

नागेंद्र कौशल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संगठनात्मक अनुशासन के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा किसानों की समस्याओं को सरकार और संगठन तक पहुंचाने में वे सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा आईटी माध्यम से संगठन को और अधिक सशक्त करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा सोलन के जिला नेतृत्व सहित शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
नागेंद्र कौशल ने यह भी कहा कि किसान हितों की रक्षा और संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।




