ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र हांडा ने बिलासपुर में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान नरेंद्र हांडा ने युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बनाए जाने को लेकर सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान संगठन से जुड़े विषयों पर भी सामान्य चर्चा हुई।
इस अवसर पर दाडला मंडल के महामंत्री भीम शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता अंकु महाजन, राकेश कंवर तथा अधिवक्ता कुनाल शर्मा भी उपस्थित रहे।





