ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती के युवाओं ने क्रिकेट किट और ड्रेस प्रदान किए जाने पर विधायक संजय अवस्थी के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्राम के दो युवक मंडलों—प्रगतिशील नेहरू युवक मंडल भूमती और सुभाष युवक मंडल भूमती को एक नई क्रिकेट किट और 22 क्रिकेट ड्रेस प्रदान की गईं।

युवक मंडलों के प्रधान राहुल और अकुल ने सभी सदस्यों की ओर से विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह खेल सामग्री विधायक द्वारा युवाओं को दी जानी थी, लेकिन उनके अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह सामग्री युवा नेता विनय शर्मा ने सौंपी।

विनय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक अवस्थी के सहयोग से भूमती पंचायत में समय-समय पर खेल सामग्री तथा अन्य विकासात्मक सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर अर्की विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ठाकुर का भी आभार जताया, जो क्षेत्र के युवाओं के बीच लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर युवक मंडल के सदस्य कुनाल, जतिन, जोनी, धीरज, हिमांशु, उत्कर्ष, सौरभ, गीतेश, गुड्डू, गौरव, गोलू और कर्ण सहित अनेक युवा उपस्थित रहे




