ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाली अर्की-माँजू-रौड़ी सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर अधिवक्ता अजय सिंह कौशल ने लोक निर्माण विभाग से अपील की है कि बरसात से पहले इस सड़क के किनारे बनी नालियों की शीघ्र सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते नालियों को साफ कर दिया जाए तो न केवल सड़क को क्षति से बचाया जा सकता है, बल्कि भारी बारिश के दौरान आने वाली मिट्टी और मलबे की भरमार से भी लोगों को राहत मिल सकती है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले लगभग 15 दिनों तक लोक निर्माण विभाग की लेबर इस सड़क पर झाड़ू मारती रही, लेकिन नालियों की सफाई नहीं की गई। अब जब बारिश हो चुकी है, तो सारा मलबा और पत्थर सड़क पर आ गया है, जिससे सड़क की हालत और अधिक बिगड़ गई है।

अधिवक्ता अजय सिंह कौशल ने यह भी कहा कि नालियों के बंद होने के कारण जो मलबा और पत्थर सड़क पर आ जाते हैं, वे सड़क की मेटलिंग को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे न केवल आम जनता को परेशानी होती है, बल्कि लोक निर्माण विभाग को भी भविष्य में मरम्मत और रखरखाव पर अधिक खर्च करना पड़ता है।

उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि इस सड़क पर नालियों की समय पर सफाई करवा दी जाए, ताकि बरसात के दौरान विभाग को अतिरिक्त कार्य न करना पड़े और सड़क सुरक्षित बनी रहे।



