ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अपनी लंबित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला संघर्ष समिति एवं जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन का संघर्ष लगातार जारी है। नालागढ़ और अर्की उपमंडल में प्रदर्शन के बाद अब संगठन तीसरे चरण में 28 मई, 2025 को कंडाघाट उपमंडल में रोष रैली और धरना प्रदर्शन करेगा।

जिला पेंशनर्स संगठन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने बताया कि संगठन की हाल ही में आयोजित आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मई को पेंशनर्स कंडाघाट बाजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकालेंगे और उपमंडलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनरों की जायज मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। केडी शर्मा ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को पूर्व में पत्र सौंपा गया था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि यदि 15 दिनों के भीतर समाधान नहीं किया गया, तो जिले के हर उपमंडल में प्रदर्शन किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 5 मई को नालागढ़ में और दूसरे चरण में 21 मई को अर्की में धरना प्रदर्शन किया गया। अब 28 मई को तीसरे चरण में कंडाघाट में यह आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान किए गए वादे सरकार भूल चुकी है, जिससे प्रदेश के लाखों पेंशनर्स में गहरा रोष है।

जिलाध्यक्ष केडी शर्मा और महासचिव जगदीश पंवर ने जिला की सभी 12 यूनिटों के कार्यकारिणी पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वे 28 मई को कंडाघाट बाजार में एकत्र होकर इस आंदोलन में भाग लें और अपनी एकता का परिचय दें।

यह जानकारी जिला पेंशनर्स संगठन सोलन के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप द्वारा प्रेस को जारी बयान में दी गई है।



