ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत धुन्दन के देव धार मंदिर, गांव स्यारी में पिछले तीन दिनों से चल रहे भक्ति एवं धार्मिक वातावरण से परिपूर्ण पूजा-पाठ व अनुष्ठान का आज विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न की गई, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे और देव धारवाले जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा देते हैं और स्थानीय संस्कृति को सुदृढ़ करते हैं।

इस दौरान देव धार कमेटी के प्रधान रूप लाल वर्मा, परस राम वर्मा, देवी चंद वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, कर्मचंद ठाकुर, राजपाल, ईश्वर सिंह वर्मा, प्रेम चंद वर्मा और नील कमल गुप्ता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
बता दें कि यह धार्मिक आयोजन वर्ष 2007 से निरंतर किया जा रहा है, जो क्षेत्र में आस्था और परंपरा का प्रतीक बन चुका है।





