ब्यूरो, दैनिकहिमाचल न्यूज – ग्याहरवीं गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली में 5 मई से 26 मई तक आयोजित 22 दिवसीय प्रथम पुनरावृत्ति प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस शिविर में 30 गृह रक्षकों ने भाग लिया।

समारोह में अम्बुजा सीमेंट कंपनी के सीएमओ मुकेश सक्सेना के सचिव रमेश चंद कलसी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीओ प्रवीण कुमार और प्रवीण कुमार लखनपाल मौजूद रहे।

समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि को सलामी देकर किया गया। इसके उपरांत मार्च पास्ट टुकड़ी का निरीक्षण किया गया और गृहरक्षकों ने बेहतरीन मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में गृह रक्षक बैंड प्रभारी तेजलाल ठाकुर व उनके सहकर्मियों ने सारे जहां से अच्छा,जहां डाल -ड़ाल डाल पर सोने की चिड़िया, कदम कदम बढ़ाए जा और दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए जैसे देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों से समां बाँध दिया।

समारोह के दौरान गृह रक्षकों ने रस्साकशी सहित विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। अर्की फायर चौकी प्रभारी अशोक कुमार व उनकी टीम ने अग्निशमन तकनीकों का डेमो देकर आग से निपटने की व्यावहारिक जानकारी भी दी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा उत्कृष्ट गृह रक्षकों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान यशपाल कश्यप,उनकी पँचायत की वार्ड सदस्य प्रीति शर्मा, सावित्री देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी योगेंद्र कुमार गौतम ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए गृह रक्षा वाहिनी की भूमिका को सराहा।






