
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की तहसील के तहत दी कश्लोग बहुदेशिय सहकारी सभा चंडी के चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में भाजपा को पूरी तरह से चित कर दिया गया है,जहां कांग्रेस समर्थित सभी सदस्य निर्विरोध घोषित किए गए हैं।

चुनाव के परिणामस्वरूप नरेन्द्र शर्मा को प्रधान,यशपाल को उपप्रधान और जगदीश को सचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने विधायक अर्की संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया और विभाग का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सेवादल के उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर,चंडी पंचायत के पूर्व उपप्रधान जय शर्मा,कृष्ण महाजन और सोहन लाल उपस्थित रहे।







