
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट पुलिस स्टेशन में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला वन परिक्षेत्र अधिकारी दाड़लाघाट सुदर्शन सिंह की शिकायत पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक सुदर्शन सिंह को फोन पर सूचना मिली कि ग्राम पंचायत सेवड़ा चण्डी के बानली गांव में एक मृत तेंदुआ पाया गया है।

उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पाया कि तेंदुए के गले में एक क्लच तार लगी हुई थी और इसका दूसरा हिस्सा पाजा के पौधे से बंधा हुआ था। इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह कार्य किया गया है। जिस पर पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।







