ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश के कुनिहार से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही बस(प्रियांश) कौशांबी के कनवार मोड़ हाईवे पर एक हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 25 श्रद्धालु घायल हो गए।
इनमें से 10 को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस व हाइड्रा को क्रेन की मदद से किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

हादसे में ये हुए घायल
बविता पत्नी सुरेंद्र(45), नीला देवी पत्नी विंध्यसागर (60), चंद्रकला पत्नी बाबूराम शास्त्री (60), पार्वती पत्नी नंदलाल (62), सीता देवी पत्नी तेजराम (55), कविता पत्नी मनोहर शर्मा (47), विमला देवी पत्नी सालिगराम (58), दयापति पत्नी देवीचंद्र (54), ममता पुत्री देवीचंद्र (30), आषवी पुत्री अंकितराज (25), बाबूराम पुत्र दयाराम (65), मीना शर्मा पत्नी महेंद्र शर्मा (48), महेंद्र शर्मा पुत्र लेखराज (50), रूपराम पुत्र राज कुमार(40) , लेखराज पुत्र दिलकराम (51), बब्लू पुत्र दिलेर राम (39), लीला देवी पत्नी विद्यासागर (60), ममता शर्मा पत्नी नरेश कुमार (50), नर देवी शर्मा पत्नी गुच्ची राम (45), गोदावरी देवी पत्नी किशन लाल (70), धनपति देवी पत्नी देवी लाल (65), पविता देवी पुत्री सुरेन्द्र कुमार (20), तुलसीराम पुत्र कुंतराम (75), रुपराम पुत्र राजकुमार (40)।

सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी और एसडीएम सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद हैं। यह घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजूहा भौतर मोड़ की बताई जा रही है।


