ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत दाड़लाघाट के कोटला पुजारिया गांव से श्री शिवगण देवता हर वर्ष की तरह लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होने पर उनके घर पर रथ यात्रा (जात्रा) 1 मार्च से शुरू होगी और जून तक चलेगी। शिवगण देवता के सचिव जय चंद चंदेल ने बताया कि श्री शिवगण देवता का प्रवास कार्यक्रम 01 मार्च 2025 से शुरू होगा।
इन दिनों देवता का रथ लोगों के घर-घर जाएगा। इसी तरह यह जात्रा कार्यक्रम जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जो भी अन्य श्रद्धालु देव जात्रा करवाना चाहते हैं वे देव प्रबंधक समिति से संपर्क कर सकते हैं। ताकि समय रहते उनके घर भी देव जात्रा का कार्यक्रम बनाया जा सके।