विद्यालय हनुमानबड़ोग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर से पहले विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता और रचनात्मक,सृजनात्मक दृष्टिकोण विकास के लिए विद्यालय में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के तीनों सदन सावित्रीबाई फुले,दादा अच्छु महाराज और सरदार पटेल के अतिरिक्त केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हनुमान बड़ोग के चौथी,पांचवी कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने भी भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ फूल,पत्तियां,रंग,प्राकृतिक सौंदर्य,आकर्षक डिजाइन और सांस्कृति का रचनात्मक प्रदर्शन करते हुए बहुत ही आकर्षक व प्रासंगिक रंगोलिया बनाकर सभी का मन मोह लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय की नर्सरी कक्षा की माताओं ने निर्णायक की भूमिका अदा की और उनके निर्णय के अनुसार प्राथमिक पाठशाला प्रथम स्थान पर,पटेल और दादा आच्छू सदन दूसरे स्थान पर तथा सावित्री बाई फुले सदन तीसरे स्थान पर रहे।


विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इसमें विद्यार्थियों की कला में रुचि और रचनात्मकता की प्रशंसा की। मुख्य अध्यापक पीसी बट्टू ने बताया कि इस रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में अपनी भारतीय संस्कृति के अंतर्गत विभिन्न उत्सवों पर बनाई जाने वाली रंगोली के वैज्ञानिक महत्व को समझते हुए प्राकृतिक का प्रयोग कर पर्यावरण के महत्व को समझा है। अभिभावकों ने भी इस रचनात्मक प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए इसकी सराहना की। उच्च विद्यालय के सदन मुख्य समन्वयक नरेंद्र कुमार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया तथा सभी को बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य अध्यापक रामचंद्र चंदेल,नरेश कुमार,अंजलि,उच्च विद्यालय के पुष्पेंद्र,मनोज कुमार,प्रकाश चंद,धर्मपाल,हेमराज,विनोद कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page