
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीपक गजपति मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भाषण,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,एकल गान,एकल नृत्य,समूह गान और कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दाड़लाघाट विद्यालय के अलावा चार अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दाड़लाघाट प्रथम,भाषण प्रतियोगिता में दाड़लाघाट प्रथम,एकल गान में जतिन जतिन प्रथम,एकल नृत्य में निधि प्रथम,फेस पेंटिंग में इशिता प्रथम,जलेबी रेस में मनजीत रोड़ी विद्यालय प्रथम रहे। मुख्य अतिथि दीपक गजपति व विद्यालय प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने विजेताओं को इनाम वितरित कर अपना आशीर्वचन प्रदान किया।






